Marinecoat : फर्नीचर पर फेविकोल मरीनकोट लगाने के फायदे

आप एक कारीगर हैं तो क्या आप चाहेंगे की आपके मेहनत से बनाए फर्नीचर में ग्राहक कुछ दिन बाद शीलन की शिकायत करे, अगर नही तो फेविकोल मरीनकोट का उपयोग एसी जगह जरूर करें जहां शीलन लगने की संभावना है ।

फेविकोल मरीनकोट क्या है?

फेविकोल मरीनकोट आशान शब्दों में एक ऐसा उत्पाद है जो आपकी सादी प्लाई को वॉटरप्रूफ बना देता है इसका उपयोग आप खास करके उन जगहों पर कर सकते हैं जहां आपको लगता है कि सीलन लगने की संभावना है और ग्राहक का बजट नहीं है कि वो फर्नीचर के उस हिस्से पे भी सनमाइका लगवाएं ।

इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है?

आपको कुछ भी मरीनकोट में मिलाने की जरूरत नहीं है सीधे फेविकोल मरीनकोट की दो कोट हमें उस हिस्से पे लगा देना है जहां सीलन लगने की संभावना है ध्यान दीजिएगा पहला कोट लगाने के बाद हमें उसे सूखने का कुछ समय देना है ज्यादा नहीं बस 10 से 15 मिनट और अगर आपने पहला कोट वर्टिकल मारी थी तो दूसरा कोट क्षैतिज रूप से, मार दीजिएगा बस आपके फर्नीचर पर एक हल्की सी कमल जैसी परत चढ़ जाएगी जिसपर पानी अब टिकेगा नहीं और फर्नीचर की जिंदगी कुछ साल और बढ़ जाएगी।

फेविकोल मरीनकोट सस्ता कैसे है?

ज्यादातर कारीगर फेविकोल मैरिनकोट का इस्तमाल सिर्फ और सिर्फ इस वजह से नहीं करते क्योंकि उन्हें ये महँगा लगता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि अगर आप फर्नीचर को शीलन से बचाना चाहते हैं तो दो ही तरीके हैं पहला तरीका सनमाइका लगा के दूसरा फेविकोल मैरिनकोट पहला केस मान लेते हैं आपने सनमाइका लगाया और आपको जो एरिया कवर करना है वो 8×4 mtlb 32Sqft का एरिया है सस्ते से सस्ते माइका की कीमत 400 रुपये है फेविकोल आधा लीटर 100 रुपये श्रम लागत 200 रुपये कुल लागत आई 700 रुपये कुल प्रति वर्गफुट कीमत 22 Rs वहीं मरीनकोट की कीमत 700 रुपये लीटर और एक लीटर में 100 वर्गफुट का कवर करता है मतलब प्रति वर्गफुट कीमत 7 Rs

फेविकोल मैरिनकोट इस्तेमाल करने के फायदे?
  • शादी प्लाई को वाटरप्रूफ बना देता है 
  • किफायती होता है
  • इस्तेमाल करने में बेहद आसान होता है

बेहतर गुणवत्ता किफायती दाम में

X
Scroll to Top